सोमवार, 24 मई 2010

29. मौन

किसने, कब, क्यों, कहां,

कितने, कैसे और कौन?

उत्तर मौन


मेरे प्रश्न का उत्तर

सदा से रहा है मौन


अब यदि भविष्य में

कभी कोई बोल फूटा

और यह मौन टूटा

मेरे लिए निरर्थक होगा,

क्योंकि मेरे प्रश्नों के सार्थक उत्तर

केवल मौन ने दिए हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें